भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, ममता बनर्जी को लंकिनी

अपने पिता को जबरन अध्यक्ष पद से हटाकर खुद सपा के अध्यक्ष बनने वाले अखिलेश यादव जब अपने पिता के नहीं हुए तो वे आम लोगों के क्या होंगे. अखिलेश यादव औरंगजेब के पदचिह्नों पर चल रहे हैं और उसी संस्कृति के पोषक हैं. अखिलेश यादव पर यह बड़ा हमला भाजपा के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 8:59 PM

अपने पिता को जबरन अध्यक्ष पद से हटाकर खुद सपा के अध्यक्ष बनने वाले अखिलेश यादव जब अपने पिता के नहीं हुए तो वे आम लोगों के क्या होंगे. अखिलेश यादव औरंगजेब के पदचिह्नों पर चल रहे हैं और उसी संस्कृति के पोषक हैं. अखिलेश यादव पर यह बड़ा हमला भाजपा के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने किया है.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव औरंगजेब की तरह काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में कहा कि उनके पास भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अभाव है.

बैरिया विधायक हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वे इसी वजह से चर्चा में आये हैं. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीतिक लंकिनी बताया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लंकिनी पैदा हो गयी है, जो गुंडों के जरिये सरकार चला रही है और उनकी मदद से ही सत्ता पाने में सफल हुई है.

मोदी हैं राम योगी हनुमान

सुरेंद्र सिंह ने नरेंद्र मोदी को राम और योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया है जो जनता का उद्धार करेंगे. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2003 में मऊ में सैकड़ों यादवों की हत्या की गयी थी लेकिन सपा के नेताओं ने मुसलमानों को खुश करने के लिए इस घटना पर कुछ भी नहीं कहा था.

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में भाजपा के सामने कोई राजनीतिक दल टिक नहीं पा रही है. 2024 में देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साधकों के 100 वर्ष पूरे हो जायेंकि इसलिए मेरा पूरा विश्वास है कि भारत 2024 में हिंदू राष्ट्र घोषित हो जायेगा.

उन्नाव रेप केस को लेकर भी दिया था विवादास्पद बयान

बैरिया विधायक अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं. उन्होंने उन्नाव रेप केस के बारे में कहा था कि कोई तीन बच्चों की मां के साथ रेप नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा था कि यह महिला झूठा बयान भी दे सकती है.

Also Read: दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित, केजरीवाल ने कही ये बात

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version