UP Budget 2023: योगी 2.0 सरकार की पिछले बजट की कई योजनाएं फाइलों में, घोषणा के बावजूद नहीं उतरीं जमीन पर

योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 पिछले बजट की कई योजनाओं को अमली जामा नहीं पहना पायी है. इसमें कई चुनावी वादे भी थे. त्योहार पर एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर से लेकर दर्जनों योजानाएं फाइलों से बाहर नहीं आ पायीं हैं.

By Amit Yadav | February 22, 2023 7:05 AM

UP Budget: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का 2023 का बजट बड़ी उम्मीदों के रूप में देखा जा रहा है. इस बजट में जनता को कई सपने पूरे होने की उम्मीद है. लेकिन 2022-23 के बजट पर नजर डालें तो पता चलता है कि कई सारी योजनाओं को जमीन पर उतारा ही नहीं जा सका. चुनावी वादों की तरह बजट की घोषणाएं भी धरातल पर नहीं उतर सकीं.

ये योजनाएं हैं फाइलों में

  • दूसरी होली आ गई लेकिन मुफ्त गैस सिलिंडर का पता नहीं

  • टैबलेट और स्मार्टफोन 1500 करोड़ बजट लेकिन टेंडर प्रक्रिया अधूरी

  • संपूर्ण परिवार सर्वेक्षण योजना नहीं हुई शुरू

  • पीडब्ल्यूडी में मात्र 30 फीसदी बजट खर्च हुआ

  • पुरोहित कल्याण बोर्ड को नहीं मिली मंजूरी

  • गोरखपुर मेट्रो रेल परियोजना को केंद्र की मंजूरी नहीं मिली

  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना की गाइड लाइन का इंतजार

  • भामाशाह स्थरिता कोष के गठन नहीं

  • केशवदास, तुलसीदास, सूरदास अकादमी का गठन भी नहीं हुआ

Also Read: UP Budget 2023: यूपी का महाबजट आज, 7 लाख करोड़ की उम्मीद, युवा, रोजगार, किसानों के लिये बेहतरी की संभावना

Next Article

Exit mobile version