Neha Singh Rathore New Song: नेहा सिंह राठौर ने फिर चलाया शब्दों का बाण, इस बार निशाने पर अडनिया…

Neha Singh Rathore New Song: नेहा सिंह का फिर एक नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार नेहा सिंह राठौर के निशाने पर अडानी और सरकार है. नेहा सिंह ने इस गाने को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 2, 2023 4:27 PM

Neha Singh Rathore New Song: ‘यूपी में का बा’ गाने से फेमस और उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने न्यू गाने को लेकर सुर्खियों में है. नेहा सिंह का ये नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार नेहा सिंह राठौर के निशाने पर अडानी और सरकार है. नेहा सिंह ने इस गाने को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोकतंत्र, विकास, विपक्ष, अडानी जैसे मुद्दों का जिक्र किया है. बता दें कि नेहा सिंह राठौर अपने गानों से सरकार और देश की स्थिति पर कटाक्ष करने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. नेहा सिंह राठौर को लेकर उस वक्त विवाद हो गया था, जब उनके एक गाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस थमा दिया था. उस वक्त विपक्ष ने नेहा सिंह राठौर का समर्थन किया था.

नेहा सिंह के निशाने पर उद्योगपति

नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कुल धन नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा… साहब जी कहें विकास हो रहा बा, इस गाने से नेहा सिंह राठौर ने लोकतंत्र, संसद में विपक्ष की स्थिति और अडानी के ऊपर लगे आरोपों समेत कई मुद्दों को शामिल किया है. नेहा सिंह ने दूसरी लाइन में कहा है कि ‘ संसद से विपक्ष के निकास हो रहल बा…साहब जी कहें विकास हो रहा बा’ इधर, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस गाने का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि देसवा का सत्यानास हो रहल बा… सहिब जी कहत विकास हो रहल बा…

सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस गाने पर अखिलेश यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि इनका डिग्री पर ना हमके विश्वास हो रहल बा… साहेब जी कहे विकास हो रहल बा… लोक गायक भी ना इनके बर्दाश्त हो रहल बा साहेब जी कहे विकास हो… वहीं दूसरा सचिन नाम का यूजर ने लिखा है कि गरीब से धन का निकास हो रहल बा, साहब जी कहें विकास हो रहल बा, सब पोर्ट इंडस्ट्री अडानी के पास हो रहल बा, साहब जी कहें विकास हो रहल बा. वहीं, पंकज नाम के एक यूजर ने लिखा है कि स्टूडेंट के जीवन बर्बाद हो रहल बा…साहब जी कहें विकास हो रहल बा…

कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा…

Next Article

Exit mobile version