Lucknow News: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ स्थित तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड लखनऊ स्थित जमीन को यूपी गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2021 8:39 AM

Lucknow News: योगी सरकार ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और बढ़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुख्तार की पत्नी के नाम से पंजीकृत लखनऊ स्थित जमीन को यूपी गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त किया जाएगा. संपत्ति की कुल कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है.

डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने साल 2007 में करोड़ों की जमीन की कम दामों में रजिस्ट्री करा ली थी. जमीन कुर्की-जब्ती को लेकर आजमगढ़ के तरवा थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद अब आजमगढ़ पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि आजमगढ़ के जिलाधिकारी के आदेश पर ही गैंगस्टर अंसारी की संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर का शार्प शूटर

मालूम हो कि इससे पहले 28 अक्टूबर को एसटीएफ की मुठभेड़ के दौरान मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर और उसके साथी कामरान की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version