मंत्री कौशल किशोर के बेटे के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एफआईआर, पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में नया अपडेट है. पुलिस ने मंत्री के बेटे विकास किशोर पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Amit Yadav | September 2, 2023 1:33 PM

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब उनके बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गयी है. उस पर लाइसेंसी पिस्टल को लापरवाही से रखने का मामला बना है. इसी पिस्टल से गुरुवार तड़के विकास का दोस्त कहे जा रहे विनय श्रीवास्तव की हत्या की गयी थी. पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.