UP News: यूपी में परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये फरमान, ऑफिस फार्मल कपड़ों में आना होगा

परिवार कल्याण महानिदेशक के इस आदेश का प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने समर्थन किया है. संघ के महामंत्री डॉ. अमित सिंह का कहना है कि 'ऑफिस में सभ्य, गरिमायुक्त और पदानूकूल वस्त्र ही पहन कर आना चाहिए.

By Amit Yadav | November 3, 2023 6:52 PM

लखनऊ: यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिये एक नया फरमान जारी हुआ है. अब परिवार कल्याण महानिदेशालय में तैनात अधिकारियों को ऑफिस में फार्मल कपड़ों में आना होगा. ऐसा न करने पर उन पर कार्रवाई हो सकती है. परिवार कल्याण महानिदेशक ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. ब्रजेश राठौर की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि ‘देखा जा रहा है कि महानिदेशालय में कार्यरत कुछ अधिकारी कर्मचारी अनौपचारिक (Casual) ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं. जो कि कार्यालय की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं. इसलिये सभी अधिकारी कर्मचारी गरिमायुक्त औपचारिक परिधान (Formal Dress) में ही कार्यालय आना सुनिश्चित करें. ऐसा न करने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

परिवार कल्याण महानिदेशक के इस आदेश का प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने समर्थन किया है. संघ के महामंत्री डॉ. अमित सिंह का कहना है कि ‘ऑफिस में सभ्य, गरिमायुक्त और पदानूकूल वस्त्र ही पहन कर आना चाहिए. इससे विभाग की और स्वयं की छवि अच्छी प्रदर्शित होती है और आम जनमानस पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.’

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में दो महानिदेशालय है. एक स्वास्थ्य महानिदेशालय और एक परिवार कल्याण महानिदेशालय. फार्मल ड्रेस पहनने का फरमान परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. ब्रजेश राठौर ने जारी किया है. इस फरमान को लेकर कर्मचारियों में सुगबुगाहट थी लेकिन डॉक्टरों ने इसे अच्छा निर्देश माना है. अब माना जा रहा है कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में भी जल्द ही इसी तरह का आदेश जारी हो सकता है.

अपडेट हो रही है….

Also Read: Exclusive: यूपी में साइबर थाने अब एसपी एसएसपी कमिश्नर के जिम्मे, अभी तक आईजी साइबर क्राइम का था नियंत्रण

Next Article

Exit mobile version