कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने पर अखिलेश का मोदी सरकार पर अटैक, बताया- व्यापारियों को BJP का ‘घातक तोहफा’

सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दीवाली से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर इसे व्यापारी वर्ग को भाजपा का ‘घातक तोहफ़ा’ बताया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 1, 2021 1:03 PM

Lucknow News: प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. सपा सुप्रीमो ने दीवाली से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर व्यापारी वर्ग को भाजपा का ‘घातक तोहफ़ा’ बताया है.

पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा- ‘भाजपा ने दीवाली से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर 2000 पार करा दिये हैं. इससे पहले से ही बदहाली झेल रहे व्यापारी वर्ग को भाजपा ने दीवाली का ‘घातक तोहफ़ा’ दिया है. इस बार आम जनता और व्यापारी भाजपा का चूल्हा बुझा देंगे. यही नारा आज का नहीं चाहिए भाजपा.’

अखिलेश यादव ने इससे पहले रविवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, यूपी में किसान और कानून-व्यवस्था की स्थिति को सबसे खराब है. इसलिए यूपी के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है.

Also Read: Akhilesh Yadav ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- गरीबी तो हटी नहीं, गरीब की हालत और खराब हो गई

सपा सुप्रीमो ने कहा कि, हमारे और अन्य नेताओं के खिलाफ जो ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है, वह कांग्रेस की वजह से है. उनमें (भाजपा और कांग्रेस) कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस बीजेपी है और बीजेपी कांग्रेस है.

Next Article

Exit mobile version