Air pollution in India: देश के सबसे प्रदूषित टॉप-10 शहरों में 8 यूपी के, जानें कौन सा शहर है नंबर-1

Air pollution in India: देश के सबसे प्रदूषित टॉप-10 शहरों में 8 यूपी के हैं. जबकि दो हरियाणा के हैं. इन शहरों में एक्यूआई में काफी इजाफा हुआ है, जिससे यहां के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है.

By Prabhat Khabar | November 8, 2021 3:28 PM

Air pollution in India: देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से 8 उत्तर प्रदेश के हैं. पहले स्थान पर वृंदावन है, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 477 रिकॉर्ड किया गया है. बता दें, दीपावली के बाद से देश के कई शहरों में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में तीन दिन बाद अब एक्यूआई में कुछ सुधार हुआ है.

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी के टॉप-10 में यूपी के 8 शहर शामिल हैं. टॉप 5 की बात करें तो इसमें सभी शहर यूपी के हैं. वृंदावन पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर आगरा (469), तीसरे स्थान पर गाजियाबाद (432) चौथे स्थान पर कानपुर (430) और पांचवें स्थान पर हापुड़ है.

Also Read: वायु प्रदूषण से बढ़ेगी कोविड और अन्य बीमारियां, डाॅ रणदीप गुलेरिया ने किया आगाह

इसके बाद, छठे स्थान पर बागपत (415), सातवें स्थान पर जींद (415), आठवें स्थान पर बल्लभगढ़ (414), नौवें स्थान पर नोएडा (407) और दसवें स्थान पर बुलंदशहर (406) है. कुल मिलाकर, देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से टॉप 10 में यूपी के 8 और हरियाणा के 2 जिले शामिल हैं.

Also Read: दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर: 50 फीसदी किशोरों को फेफड़े की बीमारी, 29 फीसदी को दमा

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version