अनोखी शादी! जब दुल्हन ने ऑनलाइन कहा- कबूल है.. कबूल है…

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश से निकाह कराने का एक अनोखा मामला सामने आया है. प्रदेश के शामली जिले में एक मुस्लिम लडकी का निकाह सऊदी अरब में रह रहे एक लडके के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मौलवी ने संपन्न कराया. इस अनोखे निकाह के गवाह दोनों पक्ष के परिवार और रिश्‍तेदार बने. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2017 1:10 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश से निकाह कराने का एक अनोखा मामला सामने आया है. प्रदेश के शामली जिले में एक मुस्लिम लडकी का निकाह सऊदी अरब में रह रहे एक लडके के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मौलवी ने संपन्न कराया.

इस अनोखे निकाह के गवाह दोनों पक्ष के परिवार और रिश्‍तेदार बने. इस संबंध में दुल्हन के पिता रेहान ने जानकारी दी कि निकाह की तारीख जिले में पांच मई को तय थी लेकिन दुल्हा मोहम्मद आबिद निकाह स्थल पर उस दिन पहुंच नहीं पाया.

उन्होंने बताया कि इस वजह से हमने तकनीक की मदद से निकाह सोमवार को संपन्न कराया. निकाह के अवसर पर दोनों ही तरफ के परिवारवाले मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version