यूपी के मुजफ्फरनगर के कई गांवों में अज्ञात बुखार का आतंक

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के कई गांवों में अज्ञात बुखार का प्रकोप है और इसकी वजह से अब तक जिले में कुल चार लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें पांच वर्षीय एक बच्ची शामिल है. डॉक्टरों ने बताया कि चोरावाला गांव के प्रवेश :34:, मोहम्मद नबी :30: और पांच वर्षीय बच्ची मुन्नी तथा मलकपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2016 9:02 PM

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के कई गांवों में अज्ञात बुखार का प्रकोप है और इसकी वजह से अब तक जिले में कुल चार लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें पांच वर्षीय एक बच्ची शामिल है. डॉक्टरों ने बताया कि चोरावाला गांव के प्रवेश :34:, मोहम्मद नबी :30: और पांच वर्षीय बच्ची मुन्नी तथा मलकपुर गांव का एक व्यक्ति तेज बुखार से जूझ रहे थे. पिछले सप्ताह उनकी मौत हो गयी. मरीजों ने तेज बुखार, कमजोरी और घुटने में भीषण दर्द की शिकायत की थी. जांच कराने पर इनमें डेंगू या चिकनगुनिया का संक्रमण नहीं पाया गया.

बुखार के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने उन गांवों में डॉक्टरों की एक टीम भेजी है, जहां से मौत होने खबर मिली है.

Next Article

Exit mobile version