यूपी में भाजपा निकालेगी चार परिवर्तन यात्राएं : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारुढ नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चार परिवर्तन यात्राएं शुरू करने की योजना बनायी है. यह यात्रा राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 28, 2016 5:27 PM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारुढ नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चार परिवर्तन यात्राएं शुरू करने की योजना बनायी है. यह यात्रा राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार की उपलब्धियों तथा प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के चार स्थानों से चार परिवर्तन यात्राएं निकाली जायेंगी. यह यात्राएं प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी. तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी.’ उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को मुख्य धारा से जोडने के लिए पार्टी की ओर से पहली सितम्बर से नवमतदाता पंजीकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा.

मौर्य ने चुनाव आयोग के आंकडों के हवाले से बताया कि पहली जनवरी 2016 तक 70 लाख युवा मतदाताओं का पहचान पत्र नहीं बना था.दस दिन के इस कार्यक्रम के दौरान उनके पंजीकरण की व्यवस्था की जायेगी.यह बताते हुए कि चुनावी दृष्टि से संगठन को और चुस्त करने के लिए 10 से 30 सितम्बर तक भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में सह बूथ अध्यक्षों की बैठकें करेगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बेरोजगारी समेत युवकों की अन्य समस्याओं के समाधान में प्रदेश सरकार की नाकामियों की जानकारी के लिए प्रदेश में 92 युवा सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे.उन्होंने बताया कि पार्टी ने महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं तथा महिला कल्याण के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए महिला सम्मेलनों के आयोजन की भी योजना बनायी है

Next Article

Exit mobile version