सियाचिन हादसा : यूपी की निधी ने हनुमंतप्पा को अपनी किडनी देने की पेशकश की

लखनऊ : यूपी के लखीमपुर खीरी की रहने वाली एक महिला ने देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. खीरी की रहने वाली निधि पांडेय ने सियाचिन में 6 दिनों तक बर्फ में दबे रहने के बाद जिंदा बचे सेना के जवान के लिये अपनी किडनी देने की पेशकश की है. निधी ने समाचार चैनल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2016 2:09 PM

लखनऊ : यूपी के लखीमपुर खीरी की रहने वाली एक महिला ने देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. खीरी की रहने वाली निधि पांडेय ने सियाचिन में 6 दिनों तक बर्फ में दबे रहने के बाद जिंदा बचे सेना के जवान के लिये अपनी किडनी देने की पेशकश की है. निधी ने समाचार चैनल के नंबर पर फोन कर यह पेशकश की है. गौरतलब हो कि देश की सुरक्षा में लगे लांसनायक हनुमंतप्पा बर्फ में दबे रहने के बाद जिंदा बच गये हैं और उनकी हालत काफी खबराब है.

हनुमंतप्पा की हालत पर कईन्यूज चैनल लगातार अपनी रिपोर्ट दिखा रहे थे. निधि ने यह रिपोर्ट देखने के बाद एक न्यूज चैनल के हेल्पलाइन में फोन किया और हनुमंतप्पा को बचाने के लिये अपनी किडनी दान देने की पेशकश की. खीरी की रहने वाली निधी पड़रिया कस्बे की रहने वाली है. मध्यमवर्गीय परिवार की निधि के पति भी पहले अपने कई अंग दान कर चुके हैं. निधी के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version