अंधड़ के दौरान संभल में आग लगने से 25 मकान जले

सम्भल : प्रदेश में कल देर शाम आये अंधड़ के दौरान जिले के एक गांव में कचरे के ढेर में सुलग रही आग भड़क उठी, जिससे करीब 25 मकान और कई मवेशी जल गये. एक अन्य घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर पेड़ गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2018 11:37 AM

सम्भल : प्रदेश में कल देर शाम आये अंधड़ के दौरान जिले के एक गांव में कचरे के ढेर में सुलग रही आग भड़क उठी, जिससे करीब 25 मकान और कई मवेशी जल गये. एक अन्य घटना में ट्रैक्टर ट्राली पर पेड़ गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए. क्षेत्राधिकारी पुलिस गुन्नौर शकील अहमद ने बताया कि कल शाम आयी आंधी के दौरान रजपुरा थाना क्षेत्र के चाउ पुर की मड़ैया गांव मे कूड़े के ढेर में सुलग रही आग की चिंगारी ने आंधी के कारण विकराल रूप धर लिया.

जब तक दमकल विभाग आग पर काबू कर पाता, गांव के करीब 25 मकान और कई मवेशी जिंदा जल गये. कोतवाल गिन्नौर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जुनावई के पास आंधी के कारण एक पेड़ ट्रैक्टर ट्राली पर गिर गया. हादसे में राजेश (14) की मौत हो गयी जबकि 5-6 लोग भी घायल हुए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें-
यूपी में आंधी-तूफान का कहर : 9 लोगों की मौत, 28 घायल, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

Next Article

Exit mobile version