BJP MLA का विवादास्पद बयान, कहा- कुछ नालायक नेताओं ने बिना ”दाढ़ी” वालों को रोक कर खड़ी की मुसीबत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने विवादास्पद बयान दिया है. भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने खुद को कट्टर हिंदुवादी बताते हुए ‘दाढ़ी’ पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि ‘कुछ नालायक नेताओं ने बिना दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था, तो आज हम मुसीबत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 10:29 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने विवादास्पद बयान दिया है. भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने खुद को कट्टर हिंदुवादी बताते हुए ‘दाढ़ी’ पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि ‘कुछ नालायक नेताओं ने बिना दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था, तो आज हम मुसीबत में हैँ. ये भी अगर चले जाते तो ये सारी जमीन हमलोगों की होती.

मुजफ्फरनगर में विक्रम सैनी ने कहा कि मैं कट्टर हिंदुवादी हूं. हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है. अर्थात् ये हिंदुओं का देश है. आज बिना जाति-भेद के सबको समान रूप से लाभ मिलता है. अब से पहले जितनी लंबी दाढ़ी होती थी, उतना लंबा चेक मिलता था.