उत्तर प्रदेश : थाने में सिपाही की गोली से चौकीदार की मौत

हरदोई : हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली में राइफल लोड करते समय सिपाही से गलती से चली गोली लगने से एक चौकीदार की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने आज यहां बताया कि पिहानी कोतवाली में ड्यूटी बदलने के दौरान सिपाही बृजेश सोनी रात्रि गश्त पर रवानगी के लिए कोतवाली परिसर में राइफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 1:21 PM

हरदोई : हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली में राइफल लोड करते समय सिपाही से गलती से चली गोली लगने से एक चौकीदार की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने आज यहां बताया कि पिहानी कोतवाली में ड्यूटी बदलने के दौरान सिपाही बृजेश सोनी रात्रि गश्त पर रवानगी के लिए कोतवाली परिसर में राइफल लोड कर रहा था. उसी प्रक्रिया में अचानक गोली चल गई, जो वहां मौजूद चौकीदार रामू (30) को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गयी.

मिश्र ने बताया कि वह खुद और अन्य आला अफसर मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली. सिपाही बृजेश को हिरासत में ले लिया गया है. चौकीदार रामू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अफसरों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-
यूपी में अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार