यूपी कैबिनेट का फैसला : अब भू मानचित्र डिजिटलीकृत और आनलाइन होंगे

लखनऊ : भू मानचित्रों में हेराफेरी को रोकने इन्हें पारदर्शी बनाने और आम जनता को इन्हें आनलाइन उपलब्ध कराने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार नेसोमवार को राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश के 70 जिलो के भू मानचित्रों को डिजिटलीकृत कर आनलाइन करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकसोमवार शाम मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 10, 2017 10:17 AM

लखनऊ : भू मानचित्रों में हेराफेरी को रोकने इन्हें पारदर्शी बनाने और आम जनता को इन्हें आनलाइन उपलब्ध कराने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार नेसोमवार को राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश के 70 जिलो के भू मानचित्रों को डिजिटलीकृत कर आनलाइन करने का फैसला लिया है.

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकसोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई. बैठक के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि भू मानचित्र भू संबंधी महत्तवपूर्ण अभिलेख है, जो बहुत पुराने और जीर्ण शीर्ण होते जा रहे है. इसके अलावा वह किसानों और आम जनता को उपलब्ध नहीं हो पाते है. अत: भू मानचित्रों को सुरक्षित किया जाना बहुत जरूरी है.

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आज फैसला लिया है कि भू मानचित्रों को डिजिटलीकृत कर आनलाइन किया जायेगा ताकि आम जनता और किसानों को यह सुगमता से उपलब्ध हो सके. भू मानचित्र आनलाइन होने से यह सुरक्षित रहेंगे तथा इसमें हेराफेरी भी नहीं की जा सकती है तथा पारदर्शिता बनी रहेगी. इसके लिये प्रदेश सरकार ने पांच करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सरकार अपने वायदे के अनुसार लघु एवं सीमांत किसानों के कर्ज माफ कर रही है. इसमें से काफी किसान ऐसे है जिनका कर्ज गैर निष्पादित है. इनमें से 12 लाख 61 हजार 225 किसानों का कर्ज कोआपरेटिव बैंक से है जो करीब 1893 करोड़ रुपये है. इसमें सरकार ने इन किसानों के बंद हो चुके खातों को वन टाइम सेटलमेंट करने का फैसला किया है. इसके तहत सरकार ने किसानों के बंद पड़े खातों के बकाया एक लाख रुपये का 75 फीसदी हिस्सा सरकार देगी तथा 25 फीसदी हिस्सा बैंक वहन करेगा. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त व्यावासायिक बैंकों के ऐसे करीब 2506 करोड़ रुपये है जिसके बारे में इन बैंकों से बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें… दुष्कर्म मामला : पूर्व बसपा सांसद के बेटे समेत 4 युवकों को उम्रकैद की सजा

Next Article

Exit mobile version