गोकर्णनाथ में कांवड़ियों का बवाल: DJ रोकने पर बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस से भिड़े, वीडियो वायरल

Kanwar Yatra 2025: गोकर्णनाथ में बुधवार को कांवड़ियों ने डीजे ले जाने से रोकने पर अशोक चौराहे की बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस से नोकझोंक की. हंगामे का वीडियो वायरल हो गया. थाना प्रभारी अंबर सिंह ने मौके पर पहुंचकर समझाया और बैरिकेडिंग हटवाकर कांवड़ियों को आगे जाने दिया.

By Abhishek Singh | July 24, 2025 3:09 PM

Kanwar Yatra 2025: बुधवार सुबह गोला गोकर्णनाथ के पौराणिक शिव मंदिर की ओर कांवड़ियों का एक विशाल जत्था जलाभिषेक के लिए निकला. जब यह जत्था डीजे के साथ अशोक चौराहे पर पहुंचा, तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें मंदिर मार्ग पर डीजे ले जाने से रोक दिया. इस बात से कांवड़िए नाराज़ हो गए और मौके पर हंगामा शुरू कर दिया.

बैरिकेडिंग को गिराकर रास्ता किया साफ

पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर और बैरिकेडिंग को कांवड़ियों ने बलपूर्वक गिरा दिया. महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कांवड़िए रुके नहीं. बैरिकेडिंग गिरने के दौरान कुछ पुलिसकर्मी चोटिल होने से बाल-बाल बचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंबर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कांवड़ियों से बातचीत कर माहौल को शांत किया. स्थिति को काबू में लाते हुए उन्होंने बैरिकेडिंग हटवा दी और कांवड़ियों को डीजे सहित आगे बढ़ने की अनुमति दी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कारणों से डीजे पर रोक थी, लेकिन विरोध के चलते रास्ता खुलवाया गया.

पुलिस की रणनीति पर उठे सवाल

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर पुलिस की रणनीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग मान रहे हैं कि अगर समय रहते संवाद स्थापित किया जाता तो टकराव की नौबत नहीं आती.