Kanpur: ट्रांसपोर्ट नगर में केसर पान मसाला फैक्ट्री में GST का छापा, टैक्स चोरी का है मामला

Kanpur: कानपुर में गुरुवार को स्टेट जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने केसर पान मसाला की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री में छापा मारा. 6 गाड़ियों से पहुंची टीम ने फैक्ट्री का गेट बंद करके जांच शुरू की.

By Prabhat Khabar | February 16, 2023 8:52 PM

Kanpur: कानपुर में गुरुवार को स्टेट जीएसटी टीम ने टैक्स चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने केसर पान मसाला की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री में छापा मारा. 6 गाड़ियों से पहुंची टीम ने फैक्ट्री का गेट बंद करके जांच शुरू की. इस दौरान किसी भी कर्मचारियों को बाहर नहीं जाने दिया टैक्स चोरी की शिकायत पर टीम छापेमारी करने पहुंची थी. करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा हैं.

जीएसटी टीम का छापा

टैक्स चोरी की शिकायत पर स्टेट जीएसटी की टीम कानपुर में गुरुवार देर शाम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित केशव पान मसाला की फैक्ट्री पर पहुंची. 6 गाड़ियों की टीम से पहुंचे अफसरों ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए. साथ ही फैक्ट्री का गेट बंद करके जांच शुरू की. करीब 3 घंटे से छापेमारी जारी है. छापेमारी की पुष्टि जीएसटी टीम के अफसरों ने की.लेकिन,उन्होंने अभी तक किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर देहात अग्निकांड में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी का खुलासा; Video
फैक्ट्री समेत पांच जगहों पर पड़ा था छापा

बता दें कि कुछ महीने पहले भी जीएसटी की टीम ने केसर पान मसाला की फैक्ट्री में छापेमारी की थी. इस दौरान करीब 70 करोड़ से ज्यादा बेनामी संपत्ति की जानकारी हुई थी. रियल स्टेट कंपनी में रकम खपाने के मामले में मिले इनपुट के आधार पर आयकर विभाग की टीमों ने केसर और दिलबाग पान मसाला के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी. जिस पर स्वरूप नगर, मॉडल टाउन और पांडु नगर स्थित आवास नया गंज स्थित कार्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर समेत पांच जगहों पर छापा मारा गया था.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version