UP News : सीएसजेएमयू में जल्दी निकलेगी बहाली, नए सत्र से पहले सृजित शैक्षिक-शिक्षणेत्तर पदों पर होगी भर्ती

सीएसजेएमयू कार्यपरिषद की बैठक में गुरुवार को विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी. 30 सूत्रीय एजेंडा पर सदस्यों ने बिंदुवार चर्चा की इसके बाद उनको मंजूर किया गया. कुलपति ने नये सत्र और छात्रों की सुविधाओं को लेकर बात की.

By अनुज शर्मा | March 2, 2023 10:26 PM

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू)में रिक्त पदों को भरने के लिये जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक का कहना है कि नए सत्र की शुरुआत से पहले विश्वविद्यालय में शासन द्वारा सृजित शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर भर्ती की जायेगी. विश्वविद्यालय ने स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों का वेतन बढ़ोत्तरी का भी निर्णय लिया है. दीक्षांत समारोह को लेकर मेडल मेरिट लिस्ट और पीएचडी स्कॉलर्स की सूची भी मांग ली है.

शोध विकास, नैक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी मंथन

सेंटर फॉर अकादमिक में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सीएसजेएमयू कार्यपरिषद की बैठक में विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी. 30 सूत्रीय एजेंडा पर सदस्यों ने बिंदुवार चर्चा की. शोध एवं विकास, नैक तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित तैयारियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया.

प्रति कुलपति सहित कई लोग रहे मौजूद

बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डा अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजनी कुमार मिश्रा, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी कार्यपरिषद के सदस्य, जस्टिस एसके त्रिपाठी, आर सी मिश्रा , जे एन गुप्ता, आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version