यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 IAS समेत 8 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
IAS Transfer Posting: सरकार की तरफ से शुक्रवार देर रात कुल 10 अफसरों का तबादला किया गया है, जिसमें 2 IAS अधिकारी शामिल हैं. जबकि 8 PCS अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
IAS Transfer Posting: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादलों के साथ IAS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी लगातार बदलाव किया जा रहा है. इसी सिलसिले में सरकार की तरफ से शुक्रवार देर रात कुल 10 अफसरों का तबादला किया गया है, जिसमें 2 IAS अधिकारी शामिल हैं. जबकि 8 PCS अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से लिस्ट जारी की गई है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
IAS अधिकारी अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव पशुपालन एवं दुग्ध विकास के साथ-साथ अब मत्स्य विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अफसर संयुक्ता समद्दार को प्रमुख सचिव, राजनीतिक पेंशन, नागरिक सुरक्षा तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के साथ-साथ अब प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार व लोक सेवा प्रबंधन विभाग और निदेशक, प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- ‘सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ लखनऊ पर…’ बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर हाई कोर्ट सख्त
यह भी पढ़ें- 31 मई को अपडेट हुई LPG की कीमतें, जानें आपके जिले में क्या है नया रेट
यह भी पढ़ें- UP में तूफानी बारिश की दस्तक, तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी
