सीएम योगी महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट प्रतिमा का आज करेंगे अनावरण, जानें मूर्ति की खासियत

Maharaja Suheldev Vijayotsav: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बहराइच जाएंगे और चित्तौरा झील के समीप स्थापित महाराजा सुहेलदेव की भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

By Shashank Baranwal | June 10, 2025 9:03 AM

Maharaja Suheldev Vijayotsav: उत्तर प्रदेश सरकार आज यानी मंगलवार को ऐतिहासिक योद्धा महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ बहराइच जाएंगे और चित्तौरा झील के समीप स्थापित महाराजा सुहेलदेव की भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे. महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति 40 फीट ऊंची है, जिसका वजन करीब 17 टन है. इस दौरान सीएम योगी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा की विशेषताएं

महाराजा सुहेलदेव की यह प्रतिमा कांस्य से निर्मित है, जिसकी ये विशेषताएं हैं:-

  • ऊंचाई: 40 फीट
  • चौड़ाई: 17 फीट
  • लंबाई: 40 फीट
  • वजन: लगभग 17 टन
  • निर्माण लागत: करीब पौने पांच करोड़ रुपये

पद्मश्री से सम्मानित कलाकार ने बनाई मूर्ति

यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की देखरेख में तैयार की गई है, जिसे पद्मश्री सम्मानित सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार और उनकी संस्था राम सुतार आर्ट क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है.

पीएम मोदी ने रखी थी परियोजना की नींव

इस ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत 16 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की थी. इस योजना में चित्तौरा झील के पास पर्यटन विकास और महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा की स्थापना शामिल थी.

पर्यटन और संस्कृति को मिलेगा नया आयाम

राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि यह प्रतिमा पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर तैयार की गई है और इसे संस्कृति विभाग के अंतर्गत राज्य ललित कला अकादमी ने मूर्त रूप दिया है.