दादा की हत्या में पोता निकला हत्यारा, पैसे के विवाद ने ली जान

Basti News: पैसे के विवाद में बस्ती में एक पोते ने अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व सैनिक दादा रमापति पांडेय की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हत्या में प्रयुक्त पाइप, ईंट व खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं.

By Abhishek Singh | August 7, 2025 2:39 PM

Basti News: बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पैसे मांगने पर हुए विवाद में पोते ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही दादा की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक रमापति पांडेय पूर्व सैनिक थे और वर्तमान में शिक्षक आनंदवर्धन मिश्र के मकान में किराए पर रहते थे. उनके साथ उनका पोता आयुष भी उसी मकान में रहता था.

पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी ओपी सिंह ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को पैसे मांगने पर पोते आयुष का दादा से विवाद हो गया था. गुस्से में आकर उसने अपने साथी अजहरुद्दीन उर्फ समीर के साथ मिलकर दादा की हत्या की योजना बना ली.

गिरफ्तारी और सबूत बरामद

हत्या के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और मंगलवार रात अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बुधवार सुबह आयुष को रेहरवा से दबोच लिया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की पाइप, खून से सना कपड़ा, ईंट का टुकड़ा और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं.

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

पीड़ित के छोटे बेटे संतोष पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.