भाजपा विधायक ने एक बार फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- ‘इस्लाम बनाम भगवान” होगा अगला लोकसभा चुनाव

बलिया : विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान में कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ और ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होने जा रहा है. बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से पहली बार विधायक बने सुरेंद्र सिंह ने शहीद पार्क में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 2:16 PM

बलिया : विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान में कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ और ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होने जा रहा है. बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से पहली बार विधायक बने सुरेंद्र सिंह ने शहीद पार्क में गुरुवार को आयोजित उपवास कार्यक्रम में उन्होंने उक्त बातें कहीं.

भाजपा विधायक ने कहा था, ‘‘लोकसभा चुनाव 2019 में भारत के पूज्य लोगों को यह निर्णय करना है कि इस्लाम जीतेगा या भगवान. मोदी का ईमान जीतेगा या बेईमान जीतेगा.’ उन्होंने कहा कि चुनाव में एक तरफ भारत की भक्ति लड़ेगी, तो दूसरी तरफ भारत को बांटनेवाली विभक्ति लड़ेगी. सिंह ने आगे कहा, ‘‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि इस बार भाजपा जीतेगी, तो भारत की गलियों में ढोल नगाड़े बजेंगे और अगर विपक्षियों की सरकार बनेगी, तो पाकिस्तान में बाजा बजेगा. इसका मतलब है कि जब भाजपा हारेगी, तो इस्लाम परस्त लोग खुश होंगे.’ उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक ने उन्नाव के बहुचर्चित गैंगरेप कांड में आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का खुले तौर पर बचाव करते हुए बोला था कि कोई तीन बच्चियों की माँ से बलात्कार करता है क्या.