अमेठी में खौफनाक वारदात: दूसरी पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटा, हालत नाजुक
Amethi News: अमेठी के मैगलगंज कचनाव गांव में दूसरी पत्नी ने विवाद के बाद पति को नशीली दवा खिलाकर बेहोश किया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर प्राइवेट पार्ट काट दिया. गंभीर हालत में पति को रायबरेली एम्स रेफर किया गया. दो शादियों के विवाद को घटना की वजह बताया जा रहा है.
Amethi News: अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव में दूसरी पत्नी ने अपने पति पर खौफनाक हमला कर दिया. नाजनी नाम की महिला ने पहले पति अंसार अली को नशीली दवा खिलाकर बेहोश किया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस दौरान उसने पति का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.
अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा पति
हमले में गंभीर रूप से घायल अंसार अली को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
दो शादियों के चलते था विवाद
अंसार अली ने पहली शादी 2011 में की थी, जबकि दूसरी शादी मार्च 2025 में हुई. दोनों पत्नियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक इसी विवाद के बाद यह खौफनाक कदम उठाया गया.
घटना के बाद मौके से फरार आरोपी पत्नी
अंसार अली के भाई ने बताया कि घर पहुंचने पर उसने आरोपी पत्नी को भागते हुए देखा, जबकि भाई खून से लथपथ पड़ा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
