एएमयू कैंपस में लड़की को बुर्का पहनना पड़ा भारी, बुर्का उतरवाने की कोशिश करने का वीडियो वायरल

एएमयू कैंपस में लड़की को बुर्का पहने लड़के के साथ घूमता देख कुछ लोग भड़क गए. लड़की बुर्का पहनकर कैंपस में युवक के साथ घूम रही थी. हालांकि एएमयू प्रशासन जांच पड़ताल में जुटा है.

By Prabhat Khabar | May 19, 2023 8:51 PM

अलीगढ़. एएमयू कैंपस में घूम रही बुर्के में लड़की का वीडियो सामने आया है. लड़की ने अपना नाम कोमल कुमारी बताया है. बुर्के में गैर समुदाय की लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की ने अपना नाम भी बताया और जिस युवक के साथ घूम रही थी उसे उपना भाई बताया. जब लोगों ने टोका – टाकी की और रोका, तो लड़की ने जबाव भी दिया. वीडियो कुछ दिन पुराना है. जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है. लड़की ने बताया कि उसे स्किन संबंधी समस्या है. जिसके चलते वह बुर्का पहनती है. लड़की ने अपने त्वचा संबंधी बीमारी को भी दिखाया.

बुर्का पहनने का कारण बतायी स्किन की प्रॉब्लम

एएमयू कैंपस में लड़की को बुर्का पहने लड़के के साथ घूमता देख कुछ लोग भड़क गए. लड़की बुर्का पहनकर कैंपस में युवक के साथ घूम रही थी. हालांकि एएमयू प्रशासन जांच पड़ताल में जुटा है. लड़की ने अपना नाम कोमल कुमारी बताया. जिसके बाद तरह-तरह की बातें हो रही है. हालांकि अलीगढ़ पुलिस की तरफ से बताया गया कि वीडियो पुराना है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं कैंपस में कानून व्यवस्था सामान्य है. कोमल कुमारी ने सवालों का जवाब देते हुए बताया कि दोनों भाई – बहन हैं. इस दौरान लड़की से बुर्का उतरवाने की कोशिश की गई, लेकिन जब लड़की ने अपनी स्किन की प्रॉब्लम दिखाई और बताया कि इचिंग होती है. हालांकि जब लड़कों ने रोका तो लड़की ने सफाई दी कि उसे एलर्जी है. उसके हाथ, चेहरे पर निशान पड़े हैं. इस कारण वह बुर्का पहन कर घर से निकली है.

Also Read: अखिलेश यादव शनिवार को पहुंचेंगे गोरखपुर और बलिया, पंडित हरिशंकर तिवारी को देंगे श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एलर्जी के चलते धूप में और ज्यादा परेशानी न हो. इसलिए बुर्का पहना है. लड़कों ने जब उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम कोमल कुमारी बताया. हालांकि घटना 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मामले में थाना सिविल लाइन प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. वहीं वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. जबकि एएमयू पीआरओ ऑफिस में जब इस वीडियो को लेकर जानकारी करनी चाहिए. उन्होंने भी इस वीडियो को संज्ञान में होने से इनकार कर दिया. वीडियो में देखने वाली लड़की और लड़का कौन है. इसका पता अभी नहीं है. वहीं एएमयू प्राक्टर प्रोफसर वसीम अली ने बताया कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी. पीड़ित पक्ष सामने आयेगा तो आगे की कार्रवाई होगी. उन्होने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में है. लेकिन इस बारे में किसी ने रिपोर्ट नहीं की है.

इनपुट- आलोक सिंह अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version