अलीगढ़ जिलाधिकारी ने रिंकू सिंह के माता-पिता को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया, जाने पूरा मामला
युवाओं के प्रेरणास्रोत बने क्रिकेटर रिंकू सिंह के पांच छक्कों की गूंज के बाद अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने वीडियो कॉल कर रिंकू से बात की. इस दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अगले मैच में और ठोक कर आना.
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 14, 2023 8:28 PM
अलीगढ़. युवाओं के प्रेरणास्रोत बने क्रिकेटर रिंकू सिंह के पांच छक्कों की गूंज के बाद अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने वीडियो कॉल कर रिंकू से बात की. इस दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अगले मैच में और ठोक कर आना. रिंकू से वीडियो काल पर ही पूछा, इस समय कहां हो. रिंकू ने जवाब दिया. कोलकाता में हूं. रिंकू ने बताया कि अभी 11 मैच और खेलने हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि कोलकाता में भी जीत कर आना है. वही रिंकू ने हंसते हुए जवाब दिया. जी सर. जिलाधिकारी ने कहा उस बैट को अपने कब्जे में रखना. जिससे छक्के लगाए थे. रिंकू ने कहा वह बैठ मेरे पास ही है और अलीगढ़ लेकर आऊंगा. वहीं जिलाधिकारी ने कहा जब तुम आओगे तो मेरठ से और बल्ले दिलाएंगे.
...
ये भी पढ़ें...
December 26, 2025 11:25 PM
December 26, 2025 10:23 PM
December 26, 2025 10:22 PM
December 26, 2025 9:52 PM
December 26, 2025 9:37 PM
December 26, 2025 9:26 PM
December 26, 2025 9:01 PM
December 26, 2025 10:22 PM
December 26, 2025 8:44 PM
December 26, 2025 8:02 PM
