छोटे भाई की पत्नी को मारी गोली, बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

शहर में रविवार को रिश्ते कलंकित हो गए. बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी को गोली मार दी.

By अनुज शर्मा | May 21, 2023 4:30 PM

आगरा. शहर में रविवार को रिश्ते कलंकित हो गए. बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी को गोली मार दी. जेठ द्वारा चलाई गई गोली महिला के कूल्हे में लगी है. एसएन मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूठ रही है. आरोपी जेठ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी ) लोहामंडी का कहना है कि परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सौठना में हुई घटना, पहले भी मिल चुकी धमकी

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के सौठना की रहने वाली सोनम पत्नी राजकुमार (उम्र 29 वर्ष) के बच्चे रविवार बच्चे और जेठ गोपाल के बच्चों के साथ खेल रहे थे.बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हो गया. सोनम का जेठ गोपाल घर से अवैध हथियार निकाल कर लाया. उसने छोटे भाई राजकुमार की पत्नी सोनम के ऊपर फायर कर दिया. सोनम के चचेरे भाई श्याम सुंदर ने बताया कि गोपाल लंबे समय से दबंगई दिखाता आ रहा है. उसकी बहन को परेशान करता है. पहले भी कई बार गोपाल ने बहन सोनम को धमकाया है. एक बार उसके ऊपर अवैध हथियार भी तान दिया था. उस समय सोनम ने कोई शिकायत नहीं की थी.

तीन राउंड फायर किए, पुलिस जांच कर रही

श्याम सुंदर का कहना था कि और गोपाल ने सोनम के ऊपर तीन राउंड फायर कर दिए. दो राउंड फायर मिस हो गए. तीसरी गोली बहन की पीठ में लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हमें जब सूचना मिली तो हम लोग मदद को पहुंचे. क्षेत्रीय लोगों की मदद से हमने अपनी बहन को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. श्याम सुंदर का कहना है कि सोनम का जेठ गोपाल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है.पिछली बार भी उसने सोनम को मारने की कोशिश की थी.

महिला का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा

जेल भी जा चुका है. कभी किसी बात को लेकर तो कभी कोई और मामला बनाकर उन्हें धमकाता है और दबंगई दिखाता है.क्षेत्राधिकारी लोहा मंडी गिरीश कुमार का कहना है कि जेठ और भाई की बहू के बीच बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें जेठ द्वारा महिला को गोली मारने की जानकारी मिली है. महिला का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति सामान्य है. वहीं आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version