आगरा में प्रेम का पंचायतनामा: खेत में मिले, मंदिर में फेरे लिए, बाइक पर विदा हुए!

UP Viral Wedding: आगरा के निबोहरा क्षेत्र में प्रेमिका ने खेत में मिलने के लिए प्रेमी को बुलाया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर गांव के मंदिर में शादी करवा दी. परिजनों की सहमति से रस्में निभाई गईं. शादी के बाद प्रेमी प्रेमिका को बाइक से मामा के घर विदा कर ले गया.

By Abhishek Singh | June 25, 2025 2:50 PM

UP Viral Wedding: आगरा के निबोहरा क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हलचल मच गई जब एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने खेत में रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने खुद अपने प्रेमी को फोन कर खेत में मिलने बुलाया था. दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी और फिर भीड़ जमा हो गई.

गांव वालों ने की पहल, मंदिर में कराई शादी

ग्रामीणों ने मामले को बिगड़ने से पहले समझदारी दिखाई और प्रेमी-प्रेमिका को गांव के मंदिर ले जाकर शादी कराने का फैसला किया. गांव के मंदिर में दोनों की मौजूदगी में रस्में निभाई गईं. पहले जयमाला डाली गई और फिर मांग में सिंदूर भरकर शादी संपन्न कराई गई.

आगरा में प्रेम का पंचायतनामा: खेत में मिले, मंदिर में फेरे लिए, बाइक पर विदा हुए! 3

परिजनों की सहमति से हुआ विवाह, गांव में लगी भीड़

इस दौरान दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया गया और उनकी रजामंदी से शादी कराई गई. मंदिर में शादी के समय गांव में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और विवाह को स्वीकार कर लिया.

बाइक पर हुई विदाई, मामा के घर पहुंची दुल्हन

शादी के बाद प्रेमी अपनी नवविवाहिता पत्नी को बाइक पर विदा कर मामा के घर ले गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे अब सामाजिक मान्यता मिल चुकी है.

आगरा में प्रेम का पंचायतनामा: खेत में मिले, मंदिर में फेरे लिए, बाइक पर विदा हुए! 4

गांव में चर्चा का विषय बनी प्रेम कहानी

गांव में प्रेमी युगल की मंदिर में शादी की घटना चर्चा का विषय बन गई है. ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार है जब गांव में इस तरह प्रेम प्रसंग का इतना सकारात्मक और शांतिपूर्ण निष्कर्ष निकला है.

इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि आपसी समझ, समाज की सहमति और परिजनों की रजामंदी से प्रेम विवाह भी सहज और शालीन तरीके से संपन्न हो सकता है.