UP: नोएडा के सेक्टर 18 की एक बिल्डिंंग में लगी भीषण आग, आग की लपटों में फंसे 10 लोगों को निकाला गया बाहर

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया, 'सेक्टर-18 बाजार में इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगने से एक दर्जन लोग फंस गए. हमने उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया और कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर हैं.'

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 4:31 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि अब तक दर्जनभर लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया, ‘सेक्टर-18 बाजार में इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगने से एक दर्जन लोग फंस गए. हमने उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया और कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर हैं.’ आग की खबर मिलने के बाद रेस्क्यू में दमकल की 10 गाड़ियां लगाई गई थीं.