बरेली के नवाबगंज हाइवे पर बोलेरो की चपेट में आने से पीलीभीत का कांवड़िया घायल, घंटों चला हंगामा

बरेली-पीलीभीत हाइवे जाम कर दिया. इसके बाद नारेबाजी करने लगे.पुलिस ने काफी समझाया. इसके बाद शांत हुए. घायल कांवडिए के इलाज कराकर लौटने के बाद कांवड़िए पीलीभीत को रवाना हुए. इससे करीब एक घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.

By Prabhat Khabar | July 31, 2022 4:05 PM

Bareillly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पालिका नवाबगंज चौराहे पर रविवार को एक बोलेरो की चपेट में आने से पीलीभीत का कांवड़िया घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत घायल का निजी अस्पताल में इलाज कराया. मगर इससे साथी कांवड़िए खफा हो गए. उन्होंने बरेली-पीलीभीत हाइवे जाम कर दिया. इसके बाद नारेबाजी करने लगे.पुलिस ने काफी समझाया. इसके बाद शांत हुए. घायल कांवडिए के इलाज कराकर लौटने के बाद कांवड़िए पीलीभीत को रवाना हुए. इससे करीब एक घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.

कार्रवाई की मांग की

पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामपुरा मिश्र गांव से कावड़ियों का एक जत्था बदायूं के कछला जल लेने गया था. यह जत्था रविवार को पीलीभीत वापस लौट रहा था. इसी दौरान नगर पालिका नवाबगंज के चौराहे पर पीछे से आ रही एक बोलेरो कार की चपेट में आने से कांवड़िया हेमराज घायल हो गए. उनको मामूली चोट लगी थी. मगर, इससे खफा कांवड़िए हाइवे पर बैठ गए. वह बोलेरो कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस मामले की सूचना पर तुरंत नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने घायल कांवड़िए को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा. इसके बाद कांवड़ियों को समझाया. मगर, कांवड़िए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.

गांव को रवाना कर दिया गया

पुलिस ने काफी मुश्किल से कांवड़ियों को शांत किया. कुछ ही देर बाद घायल हेमराज इलाज कराने के बाद लौट आया. इसके बाद कांवड़िए पूरी तरह से शांत हो गए. यह कांवड़िए पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाने के रामपुरा मिश्र गांव को चले गए.एक घंटे बाद बरेली-पीलीभीत हाइवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. इस दौरान राहगीरों को काफी दिक्कत हुई. इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि बोलेरो की टक्कर से एक भोले भक्त घायल हो गया था. उसका तुरंत इलाज कराया गया. कांवड़िए भोले भक्त के चोट लगने से खफा थे. इसके चलते रोड पर बैठ गए थे.इससे कुछ देर वाहनों का आवागमन बंद हुआ था. मगर, भोले भक्त का इलाज कराने के बाद कांवड़ियों के जत्थे को पीलीभीत के जहानाबाद के गांव को रवाना कर दिया गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version