यूपी के उन्नाव में गंगा की रेत के नीचे मिले दर्जनों दफन शव, पुलिस कर रही है जांच, डीएम ने कहा- होगी कार्रवाई

Dead Body Found: बक्सर में गंगा नदी में मिले 71 शवों के बाद अब यूपी के उन्नाव में रेत के नीचे दफन कई शव मिले हैं, जिन्हें गंगा से थोड़ी दूर मिट्टी के नीचे दफन कर दिया गया है. पुलिस इस शवों को जब्त कर और लाशों की तलाश कर रही है. बता दें, कोरोना काल में घाटों पर लकड़िया कम होने के कारण लोगों ने गंगा किनारे ही शवों को दफनाना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 8:05 AM
  • यूपी के उन्नाव में मिले गंगा किनारे दफन शव

  • पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच

  • कहा- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

Dead Body Found: बक्सर में गंगा नदी में मिले 71 शवों के बाद अब यूपी के उन्नाव में रेत के नीचे दफन कई शव मिले हैं, जिन्हें गंगा से थोड़ी दूर मिट्टी के नीचे दफन कर दिया गया है. पुलिस इस शवों को जब्त कर और लाशों की तलाश कर रही है. बता दें, कोरोना काल में घाटों पर लकड़िया कम होने के कारण लोगों ने गंगा किनारे ही शवों को दफनाना शुरू कर दिया है. इस मामले में जानकारी देते हुए उन्नाव के डीएम ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई होगी.

डीएम ने कहा मामले की होगी जांच उसके बाद कार्रवाईः वहीं, उन्नाव में रेत के नीचे मिले शवों को लेकर प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. डीएम ने कहा कि पुसिस टीम से ऐसे और शवों का पता लगाने को कहा गया है,जिन्हें गंगा की रेत में दफन कर दिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

बक्सर में भी मिले थे 71 शवः इससे पहले बक्सर के चौसा के पास भी गंगा में बहते 71 शवों को पुसिस ने जब्त किया था. ये लाशें इतनी सड़ गई थी कि इनका पोस्टमार्टम तक नहीं हो सका. हालांकि पुलिस ने सभी शवों का स्वैब ले लिया है. ताकी इसकी कोरोना जांच हो सके. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि यूपी से ये शव गंगा में बहकर बिहार आ रही हैं.

कोरोना के कारण लगा है शवों की लाइनः गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण घाटों पर शवों की अंतिम क्रिया कर्म करने के लिए लाइन लगी है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं, जो शवों को गंगा किनारे दफन कर दे रहे हैं. क्योंकि, एक तो घाट पर अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. दूसरा लकड़ियों का अभाव हो गया है. इस कारण लोग शवों को दफन कर दे रहे हैं.

Posted by: Pritish Sahay