अखिलेश ने दी केजरीवाल को बधाई

इटावा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत पर पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी. अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं दिल्ली की जनता, आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:56 PM

इटावा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत पर पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी. अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं दिल्ली की जनता, आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत के लिये बधाई देता है.

उन्होंने कहा लोकतंत्र में जनता ही सबसे उपर है और एक-एक वोट मायने रखता है. दिल्ली की जनता ने यह एक बार फिर साबित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली के चुनाव परिणामों से उन ताकतों के पास एक कडा संदेश गया है जो चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को अच्छा प्रशासन देगी और मतदाताओं की आकांक्षाओं के मुताबिक काम करेगी.