पुलिस ने नाथूराम गोडसे की प्रतिमा के शिलान्यास स्थल को सील किया

मेरठ : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय परिसर स्थित नाथूराम गोडसे की प्रतिमा के कथित शिलान्यास स्थल को पुलिस ने सील कर दिया है. कार्यालय उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना बह्मपुरी क्षेत्र में स्थित है. पुलिस अधीक्षक (नगर) ओमप्रकाश ने आज बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एसीएम) बह्मपुरी के आदेश पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2015 5:38 PM

मेरठ : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय परिसर स्थित नाथूराम गोडसे की प्रतिमा के कथित शिलान्यास स्थल को पुलिस ने सील कर दिया है. कार्यालय उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना बह्मपुरी क्षेत्र में स्थित है. पुलिस अधीक्षक (नगर) ओमप्रकाश ने आज बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एसीएम) बह्मपुरी के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. यदि किसी ने भी सील तोडने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के शारदा रोड स्थित कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने के लिए बीते 24 दिसम्बर को भूमि पूजन हुआ था. हिंदू महासभा ने यहां गोडसे मंदिर निर्माण का ऐलान करते हुए 30 जनवरी को प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी. इस पर पुलिस ने महासभा के महामंत्री समेत 16 लोगांे के खिलाफ शांतिभंग होने की रिपोर्ट दी थी. एसीएम की अदालत में यह मामला अभी भी विचाराधीन है.
पुलिस की इस कार्रवाई पर हिंदू महासभा के महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने आज कहा कि नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाने की लडाई वे उच्च न्यायालय तक लडेंगे.दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version