कोहरा बना काल, ट्रेन से कटकर छह लोगों की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेशवासियों को ठंड और कोहरे से अभी तक निजात नहीं मिल पायी है. आज घने कोहरे के बीच पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी है.गृह विभाग से जुड़े सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 1:17 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेशवासियों को ठंड और कोहरे से अभी तक निजात नहीं मिल पायी है. आज घने कोहरे के बीच पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी है.गृह विभाग से जुड़े सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सदरबाजार क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई.

रौजा रेलवे स्टेशन प्रशासन ने सदरबाजार पुलिस को सूचना दी कि खन्नौत नदी पर बने पुल पर घने कोहरे के बीच रेल की पटरी पार करते वक्त दो बच्चे और दो महिलाओं समेत छह लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गये. उन्होंने बताया कि मारी गयी महिलाएं संभवत: मजदूर थीं.मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.