उत्तर प्रदेश में करंट लगने से तीन की मौत
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र में काम करते वक्त जबर्दस्त करंट लगने से तीन बिजलीकर्मियों की मौत हो गयी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कलवारी थाना क्षेत्र के केवटहा गांव में कल एक निजी कंपनी द्वारा बिछायी जा रही बिजली लाइन पर चार कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी बीच […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 12, 2015 11:55 AM
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र में काम करते वक्त जबर्दस्त करंट लगने से तीन बिजलीकर्मियों की मौत हो गयी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कलवारी थाना क्षेत्र के केवटहा गांव में कल एक निजी कंपनी द्वारा बिछायी जा रही बिजली लाइन पर चार कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी बीच नयी लाइन का तार बगल से गुजरे 35 हजार किलोवाट विद्युत प्रवाहित तार से छू गया.
...
उन्होंने बताया कि जबर्दस्त करंट लगने से तीन कर्मियों हुसैन (27), तजम्मुल (25) तथा मुजम्मिल (25) की मौत हो गयी. हादसे में बाबू नामक एक अन्य बिजलीकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. वे सभी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रेतुआ गांव के निवासी थे.पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.
ये भी पढ़ें...
June 5, 2025 5:25 PM
May 12, 2025 7:39 PM
May 11, 2025 12:01 PM
May 10, 2025 10:22 PM
May 10, 2025 5:11 PM
May 10, 2025 4:15 PM
May 9, 2025 5:55 PM
May 9, 2025 5:15 PM
May 2, 2025 6:18 PM
May 2, 2025 1:11 PM
