लखनऊ में वकीलों ने पूर्व सांसद को पीटा, निर्वस्त्र कर सड़क में दौडाया
लखनऊः एक घटनाक्रम के तहत आज समाजवादी पार्टी के एक पूर्व सांसद को वकीलों के एक समूह ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर घुमाया. पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल को लखनऊ में कचहरी के समीप 10-15 वकीलों के एक समूह ने पकड कर खूब पिटाई की. ... इसके बाद वकीलों ने उसके कपडे फाड दिये […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 5, 2014 7:17 PM
लखनऊः एक घटनाक्रम के तहत आज समाजवादी पार्टी के एक पूर्व सांसद को वकीलों के एक समूह ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर घुमाया. पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल को लखनऊ में कचहरी के समीप 10-15 वकीलों के एक समूह ने पकड कर खूब पिटाई की.
...
इसके बाद वकीलों ने उसके कपडे फाड दिये और उन्हें सडक पर निर्वस्त्र घुमाया. जानकारी के मुताबिक प्रोपर्टी विवाद को लेकर वकीलों की उस सांसद से कहा सुनी चल रही थी.इसी सिलसिले में बनवारी लाल कोर्ट में पैरवी के लिए गये थे. उसी वक्त वकीलों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें पीटते हुए सडक तक ले आये.
वकीलों ने बनवारी लाल के कपडे फाडे और उन्हें रिक्शे तक में बैठने तक नही दिया गया. उसे निर्वस्त्र ही सड़क में दौडाया गया. कोर्ट परिसर में ही इस तरह की गुंडागर्दी से लोग हैरान थे.थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें...
June 5, 2025 5:25 PM
May 12, 2025 7:39 PM
May 11, 2025 12:01 PM
May 10, 2025 10:22 PM
May 10, 2025 5:11 PM
May 10, 2025 4:15 PM
May 9, 2025 5:55 PM
May 9, 2025 5:15 PM
May 2, 2025 6:18 PM
May 2, 2025 1:11 PM
