यूपी में पटाखा विस्फोट में पांच बच्चे घायल

मुजफ्फरनगर: जिले के शामली इलाके से पटाखा विस्फोट हो जाने से पांच बच्चों के घायल होने की खबर आई है... कंधाल पुलिस चौकी के थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना कल शाम को उस समय हुई जब बच्चे वन्यक्षेत्र से एक पटाखा लाए थे और इसे अपने दोस्तों को दिखा रहे थे.उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 2:02 PM

मुजफ्फरनगर: जिले के शामली इलाके से पटाखा विस्फोट हो जाने से पांच बच्चों के घायल होने की खबर आई है

कंधाल पुलिस चौकी के थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना कल शाम को उस समय हुई जब बच्चे वन्यक्षेत्र से एक पटाखा लाए थे और इसे अपने दोस्तों को दिखा रहे थे.उसी समय पटाखा अचानक फट गया और इस विस्फोट में पांच लोग जलने से घायल हो गए.
घायल होने वाले सभी बच्चे 12 से कम उम्र के हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना में घायल हुए दानिश(12), इमरान (6), सोफिया (3), सोनिया (3) और शानूर (2) घायल हुए हैं सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं