मुर्दा घर में जिंदा मिला मृत युवक

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है. कोई इसे चिकित्सकीय लापरवाही कह रहा है, तो कोई चमत्कार. 20 अगस्त को अलीगढ़-दिल्ली सड़क पर, खैर गांव के पास गंभीर रूप से जख्मी युवक रामदयाल राय मिला. उसे अलीगढ़ के मलकान सिंह सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया.... 29 अगस्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 7:57 AM

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है. कोई इसे चिकित्सकीय लापरवाही कह रहा है, तो कोई चमत्कार. 20 अगस्त को अलीगढ़-दिल्ली सड़क पर, खैर गांव के पास गंभीर रूप से जख्मी युवक रामदयाल राय मिला. उसे अलीगढ़ के मलकान सिंह सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया.

29 अगस्त की रात को राउंड पर आये डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसकी लाश मुर्दा घर में भेज दी गयी. लेकिन, सुबह जब पुलिस लाश के पंचनामे के लिए आयी, तो सभी चौंक गये. उसकी नब्ज चल रही थी. फौरन उसे इमरजेंसी में ले जाया गया. दो दिन इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर हो गयी.

यह खबर दिल्ली के अखबारों में पढ़ कर युवक के रिश्तेदार सियाराम राय अलीगढ़ पहुंचा और युवक की शिनाख्त राम दयाल राय के रूप में की. राम दयाल बीते दो साल से लापता था. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के दमोलिया गांव का है. उसके लापता होने की प्राथमिकी कुशेश्वर स्थान थाने में दर्ज है.