गरीबी से तंग आकर महिला ने तीन बच्चों के साथ की खुदखुशी
बस्ती:उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र में संदिग्ध रुप से एक महिला और तीन बच्चों की लाश मिली है.ज्ञात हो कि गरीबी और पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक महिला ने तीन बच्चों और खुद पर मिट्टी का तेल छिडककर आग लगा ली जिससे चारों की मृत्यु हो गयी.... पुलिस सूत्रों ने आज यहां […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
August 1, 2014 12:33 PM
बस्ती:उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र में संदिग्ध रुप से एक महिला और तीन बच्चों की लाश मिली है.ज्ञात हो कि गरीबी और पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक महिला ने तीन बच्चों और खुद पर मिट्टी का तेल छिडककर आग लगा ली जिससे चारों की मृत्यु हो गयी.
...
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरैया गांव में कल शाम इन्द्रावती(32) नामक महिला ने खुद पर तथा अपने बच्चों सत्यम (सात), अंकिता(पांच) और अनामिका (चार) पर मिट्टी का तेल छिडककर आग लगा ली.
उन्होंने बताया कि इस वारदात में महिला और उसके तीनों बच्चों की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है. सूत्रों के मुताबिक गरीबी और पारिवारिक कलह को इस वारदात की वजह बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...
June 5, 2025 5:25 PM
May 12, 2025 7:39 PM
May 11, 2025 12:01 PM
May 10, 2025 10:22 PM
May 10, 2025 5:11 PM
May 10, 2025 4:15 PM
May 9, 2025 5:55 PM
May 9, 2025 5:15 PM
May 2, 2025 6:18 PM
May 2, 2025 1:11 PM
