लखनऊः गैंग रेप और हत्या के मामले में गार्ड गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज में महिला से गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस ने आज मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी गार्ड व तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला जिस अस्पताल में नौकरी करती थी, वहीं के एक गार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 10:59 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज में महिला से गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस ने आज मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी गार्ड व तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला जिस अस्पताल में नौकरी करती थी, वहीं के एक गार्ड ने उसकी हत्या की है.

खबर है कि पुलिस पूछताछ में गार्ड रामसेवक यादव ने रेप और हत्या की बात कुबूल ली है. हालांकि रामसेवक ने महिला से गैंगरेप की बात से इनकार किया है. गार्ड रामसेवक ने बताया कि वारदात के दिन महिला को उसने फोन करके बुलाया था और बलसिंह खेड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल में ले जाकर रेप के बाद महिला का मर्डर किया.

* क्‍या है मामला

बुधवार रात लखनऊ के मोहनलालगंज में एक महिला का शव स्‍कूल में मिला था और इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. बताया जाता है कि गांव के चौकीदार अनोखेलाल ने मोहनलालगंज थाने को सूचित किया कि गुरुवार सुबह खेतों की ओर जाते समय उसने बालसिंहखेडा गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट महिला का निर्वस्त्र शव देखा.

* पीड़िता के बच्‍चों को मुख्‍यमंत्री की ओर से 10 लाख सहायता की घोषणा

लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद निर्मम हत्या के मामले में यूपी सरकार ने मुआवजे का एलान किया. अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतका के दोनों बच्चों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की.