Sitapur News: मतांतरण कराने के आरोप में हिरासत में 10 लोग, पूछताछ में जुटे LIU अधिकारी

UP News: यूपी के सीतापुर के पास शाहबाजपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें करीब 10 लोगों को मतांतरण कराने के आरोप में हिरासत में लिया है.स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) के अधिकारी इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | December 19, 2022 2:20 PM

UP News: यूपी के सीतापुर के पास शाहबाजपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें करीब 10 लोगों को मतांतरण कराने के आरोप में हिरासत में लिया है. इन संदिग्ध लोगों में चार व्यक्ति ब्राजील के रहने वाले हैं. फिलहाल, स्थानीय अभिसूचना इकाई ( LIU) के अधिकारी इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला 

दरअसल यह पूरा मामला शाहबाजपुर गांव का, जिसमें करीब 10 लोगों को मतांतरण कराने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. इन संदिग्ध लोगों में चार लोग ब्राजील के रहने वाले हैं. इन चारों को पास से पासपोर्ट भी मिले हैं.  स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) के अधिकारी इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

फोन पर पुलिस को मिली थी सूचना

शाहबाजपुर गांव में धर्मांतरण कराने के आरोप में पकड़े गए डेविड व उसकी पत्नी रिंकी गैकवार्ड के अलावा अन्य जिलों के लोग भी हैं. पुलिस को गावं के ही किसी व्यक्ति ने फोन कर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी डेविड जौनपुर का रहने वाला है और राजधानी लखनऊ में रहता है. आए दिन वो अपनी पत्नी रिंकी और अन्य लोगों के साथ गांव में आता रहता है.

गांव में बनवाया है चर्च
Also Read: Lucknow: सलमान बना श्याम, किशोरी का अपहरण-दुष्कर्म और धर्मांतरण के बाद निकाह, हरियाणा से गिरफ्तार

ग्रामीणों ने बताया कि डेविड ने गांव में ही जमीन खरीदकर एक चर्च बनवाया है. जिसके बाद से गांव में आए दिन बाहरी लोगों आते रहते हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस ब्राजील के लोगों के पास से मिले पासपोर्ट के अलावा कई अन्य अभिलेखों की भी जांच कर रही है. सीओ ने बताया कि गांव में कुछ संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं. इनमें डेविड नाम का एक व्यक्ति भी है और ब्राजील से आए चार लोग भी शामिल हैं. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. और उनकी गतिविधियों की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version