सासाराम ट्रिपल मर्डर केस में दो भाइयों को फांसी की सजा, तलवार से काटकर की गई थी हत्या

डेहरी प्रखंड के दरिहट थाना क्षेत्र के रिठलोन गांव में करीब तीन साल पहले शाम के समय अपने चाचा और दो चचेरे भाइयों की तलवार से काटकर हत्या करने वाले दो भाइयों को कोर्ट ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई

By Anand Shekhar | May 9, 2024 9:50 PM

सासाराम कोर्ट. करीब तीन वर्ष पूर्व डेहरी प्रखंड के दरिहट थाना क्षेत्र के खुदरांव गांव में तलवार से काटकर अपने चाचा व दो चचेरे भाइयों की हत्या करने वाले दो सहोदर भाइयों को जिला कोर्ट ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनायी. अपर जिला सत्र न्यायाधीश 19 की अदालत ने दरिहट थाना कांड संख्या 111/2021 व सत्रवाद संख्या 10/2022 में सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए दरिहट गांव निवासी दोनों सहोदर भाइयों सोनल सिंह 30 वर्ष और अमन सिंह 28 वर्ष को मृत्युदंड की सजा सुनाई है.

बता दें कि खुदरांव गांव में 13 जुलाई 2021 की शाम करीब छह बजे भूमि विवाद को लेकर विजय सिंह व अजय सिंह के परिवार के बीच खेत पर झगड़ा शुरू हुआ था. खेत पर शुरू झगड़ा गांव तक पहुंचा. इसमें अजय सिंह व उसके दोनों बेटे अमन सिंह व सोनल सिंह ने अपने चाचा विजय सिंह व उनके दोनों बेटे दीपक सिंह व राकेश सिंह की लाठी-डंडे व तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी.

इसकी प्राथमिकी विजय सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने दर्ज करायी थी. अभियोजन पक्ष ने इस मामले में छह गवाहों को साक्ष्य के लिए अदालत में पेश किया था. उन्होंने घटना का पूर्ण समर्थन किया था. इस मामले का एक अन्य अभियुक्त अजय सिंह अब तक फरार है.

जमीन पर थी धारा 144 लागू

जानकारी के अनुसार, सीओ ने जमीन पर धारा 144 लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन, घटना घटित होने तक उस जमीन पर धारा 144 नहीं लागू थी. दोनों पक्ष उस जमीन पर जोत-कोड़ करने के लिए हावी थे. इसके विवाद में विजय सिंह व दोनों बेटों को तलवार से काट कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक विजय सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने देवर अजय सिंह, उनकी पत्नी गायत्री देवी व उनके दोनों बेटों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Also Read: भागलपुर में पीट-पीट कर भाई के सामने कर दी थी हत्या, 14 साल बाद पांच को उम्रकैद

Next Article

Exit mobile version