Free Electricity: राजस्‍थान में हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त, सीएम अशोक गहलोत ने की ये बड़ी घोषणा

Free Electricity : हर महीने 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए. जानें राजस्‍थान के सीएम ने क्या की घोषणा

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2023 9:13 AM

Free Electricity : राजस्‍थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बुधवार को घोषणा की. इसके साथ ही राज्‍य में 100 यूनिट प्रति माह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल शून्य ही रहेगा.

हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हर महीने 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. यहां चर्चा कर दें कि राज्‍य सरकार ने 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल पहले ही ‘शून्य’ कर रखा है. गहलोत के अनुसार, उन्हें पहले की तरह कोई बिल नहीं देना होगा.

स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे

राजस्‍थान के सीएम गहलोत ने ट्वीट किया कि खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली निशुल्क देने के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी. उन्‍होंने लिखा कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. उन्होंने कहा कि इसके अनुसार, मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है.

Also Read: 2020 में वसुंधरा राजे ने बचा ली राजस्थान में कांग्रेस की सरकार? जानें सीएम अशोक गहलोत ने क्या कहा

इससे पहले, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि वह रात में प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करेंगे. उल्‍लेखनीय है कि गहलोत ने 2023-24 के बजट में मुख्‍यमंत्री निशुल्‍क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्‍ताओं को 100 यूनिट तक उपभोग करने पर बिजली निशुल्क करने की घोषणा की थी. यह योजना एक मई से प्रभावी होनी है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version