राजस्‍थान: भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने किया हमला, बाल-बाल बचीं

भाजपा सांसद रंजीता कोली ने कहा कि अवैध खनन को रोकना और जनता की सेवा करना भी मेरा लक्ष्य है. हम रात को पहुंचे तब 150 ट्रक यहां खड़े थे, हमने गाड़ी लगायी तो वे भागने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 9:21 AM

राजस्‍थान के भरतपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला किया है. सांसद ने बताया कि जब उन्होंने कुछ ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कोशिश की तब 2-3 ट्रक रुक गये परन्तु शेष ट्रक भगा कर ले गये. उन्होंने पथराव भी किया, जिसमें सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया. आर.एस. कविया (ASP भरतपुर) ने इस बाबत जानकारी दी है.


भाजपा सांसद रंजीता कोली ने क्‍या कहा

मामले को लेकर भाजपा सांसद रंजीता कोली ने कहा कि अवैध खनन को रोकना और जनता की सेवा करना भी मेरा लक्ष्य है. हम रात को पहुंचे तब 150 ट्रक यहां खड़े थे, हमने गाड़ी लगायी तो वे भागने लगे. यदि वे अवैध नहीं थे तो भागने की जरूरत क्या थी ? उन्हें रोकने की कोशिश की तो मेरी गाड़ी को तोड़ दिया, मुझे मारने का प्रयास किया गया.

Also Read: राजस्थान : सीकर में खाटूश्यामजी के मेले में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत
समर्थक और कार्यकर्ताओं का हंगामा

भाजपा सांसद रंजीता कोली की मानें तो उन्होंने अवैध खनन के बारे में पुलिस अधीक्षक को पहले भी बताया था जिसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. बताया जा रहा है कि सांसद पर हमले की सूचना पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. सांसद कोली हमले के विरोध में मौके पर ही धरने पर बैठ गईं. देर रात जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह घटनास्‍थल पर पहुंचे. सांसद रंजीता कोली से बातचीत कर पूरे मामले के संबंध में जानकारी ली.

बाल-बाल बची सांसद की जान

बताया जा रहा है कि जब माफियाओं ने हमला किया तो भाजपा सांसद रंजीता कोली कार से उतरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ खेतों में भागीं और अपनी जान बचायी. इसके बाद भी माफिया उनका पीछा करते रहे. बाद में ग्रामीण वहां पहुंचे जो माफिया सांसद की गाड़ी को टक्कर मारकर ट्रक को लेकर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version