सेल ने उत्पादन और बिक्री में किया शानदार प्रदर्शन

सेल के पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कच्चे इस्पात का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 5.2% और 5.1% अधिक रही

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 5:51 PM

राउरकेला,वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेल ने उत्पादन और बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कच्चे इस्पात का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 5.2% और 5.1% अधिक रही. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी को परिचालन से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त हुआ. लगातार तीसरे वर्ष के लिए परिचालन से राजस्व 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया. इक्विटी कंपनी के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है इसने प्रति शेयर एक रुपये यानी अंकित मूल्य का 10% अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है. कंपनी से पहले इक्विटी इसने प्रति शेयर एक रुपये का अंतरिम लाभांश दिया. नतीजों पर जानकारी देते हुए सेल के चेयरमैन ने कहा कि भारतीय स्टील बाजार में मांग स्थिर है. अब तक विकास प्रदर्शन बहुत मजबूत रहा है. इसके उत्पाद बास्केट में सेल उत्पादन की मात्रा में वृद्धि मूल्य उत्पादों को जोड़ने और वित्तीय दक्षता के स्तर में सुधार की दिशा में विभिन्न पहल की जा रही हैं. इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन परिलक्षित हुआ. बढ़ते भारतीय इस्पात बाजार का लाभ उठाते हुए कंपनी अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का प्रयास करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version