राजनाथ सिंह की चुनाव सभा की चाक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था

तैनात थे एनएसजी सहित 70 पुलिस अधिकारी व 300 जवान

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 5:51 PM

बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी स्थित मैदान में मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा हुई. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनावी सभा संपन्न हुई. सुरक्षा को लेकर बोकारो पुलिस अलर्ट थी. एनएसजी सहित 70 पुलिस अधिकारी व 300 जवान थे. सुबह 10 बजे ही सभा स्थल को एनएसजी टीम व स्थानीय पुलिस अधिकारियों की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया था. स्कैनर से पूरी सभा स्थल की जांच की गयी. स्वान दस्ते में शामिल डॉग ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया. सभा स्थल पर बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसपीओ प्रवीण कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी आशीष महली व बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह व एनएसजी के अधिकारी सुनील कुमार लगातार सभा स्थल पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व होमगार्ड जवानों को लगातार सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे. सभा स्थल के आसपास लगातार निगरानी में जुटे बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खान, चास मु. इंस्पेक्टर बसंत कुमार, जरीडीह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सूची में दर्ज नाम वालों को ही स्टेज के समीप आने की इजाजत दे रहे थे. सभा स्थल पर तैनात थाना प्रभारी में पिंड्राजोरा रवींद्र कुमार, जरीडीह अमित कुमार, चंद्रपुरा अमन कुमार, चीरा चास चंदन दूबे लगातार आसपास के ब्लॉक की निगरानी भी कर रहे थे. इसके अलावा सीएस डॉ दिनेश कुमार के निर्देश पर सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार के देखरेख में सभा स्थल पर मेडिकल टीम में शामिल फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सज्जाद आलम, स्वास्थ्यकर्मी हेमंत झा, नितिन कुमार सिंह तैनात थे. हवाई अड्डा पर मेडिकल टीम में डॉ रिजवान, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ वीरेंद्र कुमार, स्वास्थ्यकर्मी मंतोष कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान के अलावे होमगार्ड के पुरुष व महिला जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version