मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नौ मंत्रियों और विधायकों को सौंपी 30 जिलों की जिम्मेदारी

शारदा नायक झारसुगुड़ा, प्रीतिरंजन घड़ेई सुंदरगढ़ जिले के पर्यवेक्षक नियुक्त. मंत्री अतनु सव्यसाची नायक को गजपति और रायगड़ा जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2023 11:05 AM

Biju Janata Dal: बीजू जनता दल के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सभी 30 जिलों के लिए पार्टी के पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा सोमवार को कर दी है. इस सूची में नौ मंत्री और कुछ विधायकों का नाम भी शामिल है. बीजू जनता दल की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, बीजद के संगठन मंत्री प्रणब प्रकाश दास को चार जिलों (अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर व संबलपुर) की जिम्मेदारी दी गयी है.

मंत्री अतनु सव्यसाची नायक को गजपति और रायगड़ा जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है. मंत्री प्रताप केसरी देव को बालेश्वर जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. मंत्री प्रफुल्ल मलिक को कटक तथा मंत्री प्रमिला मलिक को केंद्रापड़ा जिले की जिम्मेदारी मिली है. मंत्री प्रीतिरंजन घड़ेई को सुंदरगढ़, मंत्री प्रदीप अमात को गंजाम तथा मंत्री अशोक पंडा को जाजपुर जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

सुधीर सामल बरगढ़, प्रताप जेना भद्रक, अरुण साहू जगतसिंहपुर, विजय नायक कंधमाल, रवींद्र जेना खोर्धा, दिव्य शंकर मिश्र कोरापुट व मालकानगिरि, ईश्वर पाणिग्राही नवरंगपुर, पद्मनाभ बेहेरा नयागढ़, स्नेहंगिनी छुरिया नुआपड़ा, रणेंद्र प्रताप स्वाईं पुरी, प्रणब बलवंत राय कलाहांडी, सौभाग्य नायक बौद्ध, शारदा प्रसाद नायक झारसुगुड़ा, प्रशांत मुदुली मयूरभंज और देवेश आचार्य को सुवर्णपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Also Read: राउरकेला रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, रांची भेजने की थी तैयारी

Next Article

Exit mobile version