झारसुगुड़ा 82.75 फीसदी व ब्रजराजनगर विस में 76.91 फीसदी हुआ मतदान, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झारसुगुड़ा व ब्रजराजनगर विधानसभा में शहरी अंचल की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में अधिक मतदान हुआ है. झारसुगुड़ा विधानसभा में 82.75 एवं ब्रजराजनगर विधानसभा में 76.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:45 PM

झारसुगुड़ा. आम चुनाव-2024 के पांचवें चरण में 20 मई को झारसुगुड़ा व ब्रजराजनगर में जिले में मतदान संपन्न हुआ है. बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झारसुगुड़ा व ब्रजराजनगर विधानसभा में शहरी अंचल की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में अधिक मतदान हुआ है. खासकर झारसुगुड़ा निर्वाचन मंडली के कोलाबीरा, लैयकरा, किरमिरा, झारसुगुड़ा ब्लॉक एवं ब्रजराजनगर निर्वाचन मंडली के लखनपुर क्षेत्र में बंपर मतदान हुआ है. चलित वर्ष झारसुगुड़ा विधानसभा में 82.75 एवं ब्रजराजनगर विधानसभा में 76.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

कोलाबीरा ब्लॉक में सर्वाधिक 89.74 प्रतिशत मतदान

झारसुगुडा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रो में से झारसुगुड़ा विधानसभा के कोलाबीरा ब्लॉक में सर्वाधिक 89.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं ब्रजराजनगर विधानसभा के लखनपुर ब्लॉक में 82.04 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सबसे कम मतदान ब्रजराजनगर विधानसभा के नगरपालिका अंचल में 68.22 प्रतिशत मतदान हुआ है. झारसुगुड़ा विधानसभा की झारसुगुड़ा नगरपालिका में सबसे कम 73.90 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया. जिस तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में मतदान हुआ है, वह भी अलग दिशा में इशारा कर रहा है. राजनीतिक दलों ने जिस तरह वाहनों से लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया, उससे जिले के सभी प्रमुख राजनीतिक दल के प्रार्थियों में जबरदस्त प्रतिद्वंदिता साफ नजर आती है. इस कड़ी टक्कर में जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, यह कह पाना राजनीतिक पंडितों के लिए भी टेढ़ी खीर बन गया है. अब सभी की नजर 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं.

झारसुगुड़ा विधानसभा में मतदान का प्रतिशत

नगरपालिका में 77028 मतों में से 56931 मत पड़े, जो 73.90 प्रतिशत है. झारसुगुडा ब्लॉक के कुल 38680 मतों में से 33169 मत पड़े, जो कुल 86.01 प्रतिशत है. किरमिरा ब्लॉक के कुल 35109 में से 29787 मत पड़े, जो 84.84 प्रतिशत है. कोलाबीरा ब्लॉक के कुल 38533 में से 34580 मत पड़े, जो 89.74 प्रतिशत है. लैयकरा ब्लॉक के कुल 39684 में से 34932 मत पड़े, जो 88.02 प्रतिशत है. कुल मिला कर झारसुगुड़ा विधानसभा के कुल 2,29,034 में से 289499 लोगों ने मतदान किया, जो 82.75 प्रतिशत है.

ब्रजराजनगर विधानसभा में मतदान

ब्रजराजनगर नगरपालिका के कुल 57726 में से 39386 मत पड़े, जो 68.22 प्रतिशत है. बेलपहाड़ नगरपालिका के कुल 28193 में से 20577 मत पड़े, जो 72.98 प्रतिशत है. लखनपुर के कुल 111201 में से 91236 मत पड़े, जो 82.04 प्रतिशत है. वहीं झारसुगुड़ा ब्लॉक की चार पंचायतों, जो ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में आती हैं, वहां 19,912 मतों में से 15743 मत पड़े, जो 79.06 प्रतिशत रहा. ब्रजराजनगर विधानसभा के कुल 2,17,032 मतदाताओं में से 1,66,942 ने मतदान किये, जो 76.91 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version