MP News : बेटे ने नहीं दी बाईक की चाबी तो पिता ने काट डाला हाथ, हुई मौत

MP News : दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि मोती ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 11:54 AM

मध्‍य प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल प्रदेश के दमोह जिले में गुरुवार दोपहर पिता ने अपने बेटे का हाथ काट दिया. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस बाबत पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी है. बताया जा रहा है कि पिता की उम्र 52 साल है और उसका नाम मोती कच्छी है. मोती कच्छी ने अपने 30 वर्षीय बेटे संतोष का हाथ काट दिया. इसके पीछे की वजह जो सामने आ रही है वो आपको भी चौंका देगी. दरअसल, बताया जा रहा है कि बेटे ने पिता को अपनी मोटरसाइकिल की चाबी देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद पिता को गुस्‍सा आया और उसने कृत्‍य को अंजाम दिया.

हमले में बेटे का बायां हाथ कट गया

दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि मोती ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने उसे आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मोती ने अपने बेटे संतोष (30) से बाइक की चाबी मांगी जिसके बाद बेटे ने चाबी देने से इनकार कर दिया. बेटे के इनकार करने से पिता गुस्‍से में आ गया. इसके बाद उसने अपने भाई राम किशन के साथ मिलकर अपने बेटे की पिटाई कर दी जो बहस कर रहा था. गुस्‍से में लाल मोती ने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और बेटे पर हमला कर दिया. हमले में बेटे का बायां हाथ कट गया.

Also Read: मध्यप्रदेश: जबलपुर के निजी अस्पताल में लगी आग, 10 की मौत, मुख्यमंत्री ने 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा की
जबलपुर ले जाते वक्‍त संतोष ने तोड़ दिया दम

इसके बाद संतोष की पत्नी उसे अस्पताल लेकर दौड़ी जबकि मोती हाथ और कुल्हाड़ी लेकर बाबई थाने चला गया. गंभीर हालत में डॉक्टर ने संतोष को जबलपुर रेफर कर दिया. दसकी हालत इतनी गंभीर थी कि जबलपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. अभी पुलिस मामले की जांच में लगी है. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी और लोग इसके बारे में चर्चा करने लगे. लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर पिता ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया जो बेटे की जान चली गयी.

Next Article

Exit mobile version