MP News: बेटी की ख्वाईश हुई पूरी! चाय बेचने वाले पिता ने पहली बार खरीदा मोबाइल, गाजे-बाजे के साथ पहुंचा घर…

MP News: खबरों की मानें तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए शख्‍स गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर पहुंचा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 5:37 PM

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी कस्बे से एक ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. दरअसल यहां चाय वाले एक शख्‍स ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाईश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा. मोबाइल खरीदने के बाद वह इतना खुश हुआ कि कुछ अलग करता नजर आया.

खबरों की मानें तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए शख्‍स गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्गी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर पहुंचा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है जो शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहा पर चाय बेचने का काम करता है.

चाय बेचने वाले इस ने अपनी बेटी की ख्वाईश पूरा करने के लिए सोमवार की शाम यह मोबाइल फोन 12,500 रुपये में खरीदा. मोबाइल खरीदने की खुशी उसके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. इस दिन को यादगार बनाने के लिए उसने जुलूस निकाला.

Also Read: ‘पापा, आपकी बेटी हूं, दान करने की चीज नहीं’, IAS तपस्या परिहार ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्यादान

पूरे घटनाक्रम पर मुरारी ने बताया कि मेरे घर में पहली बार मोबाइल फोन आया है. मैं इस दिन को यादगार बनाना चाहता था. यही वजह है कि दुकानदार की दुकान से ढोल-धमाके एवं शहनाई बजाते हुए अपने घर इसे लेकर पहुंचा. जुलूस में एक बग्गी भी नजर आ रहा था, जिसमें शख्‍स ने अपनी बेटी को बिठा रखा था. शख्‍स ने अपने दोस्तों को घर पर पार्टी भी दी.

आगे मुरारी ने बताया कि पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा पूरी करने मोबाइल फोन को ईएमआई पर उसने खरीदा है. बताया जा रहा है कि बच्‍ची की उम्र 5 साल है जो अपने पिता से पिछले दो साल से बोल रही थी कि पापा आप शराब बहुत पीते हो…आप शराब पीना कम कर दो और इससे जो पैसे बचेंगे उससे मुझे एक मोबाइल खरीद देना. इसपर उसने कहा कि मैंने बेटी चिंता मत करो…हम ऐसा मोबाइल फोन लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा…

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version